बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को सता रही जान की चिंता, जर्जर भवन में किसी तरह कर रहे गुजर-बसर

मसौढ़ी में पुलिस जवान इनदिनों नारकीय हाल में जीवन जीने को मजबूर हैं. वे जिस बैरक में रह रहे हैं वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है, ऐसे में अनहोनी की आशंका बना रहती है.

पटना मसौढ़ी
पटना मसौढ़ी

By

Published : Sep 13, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 12:21 PM IST

पटना(मसौढ़ी):जनता की रक्षा करने वाले इनदिनों राजधानी के मसौढ़ी में खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दर्जनों जवान इनदिनों रतजगा कर रात गुजारने को विवश हैं. दरअसल, जवानों को रहने के लिए जो बैरक दिया गया है, वह काफी जर्जर हाल में है. दिन-रात कोई न कोई अनहोनी होने का भय बना रहता है.

जर्जर भवन की छत

परेशानी का आलम यह है कि जिस बिल्डिंग मे सभी जवान रह रहे हैं वह पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है. सभी दीवारों में दरारें आ चुकी हैं. जवानों की मानें तो जब कभी बारिश होती है भारी मात्रा में छत से प्लास्टर गिरने लगते हैं. जिस कारण जवान रतजग्गा करने को विवश हैं.

किसी तरह गुजर बसर कर रहे पुलिस जवान

हो चुकी हैं दुर्घटनाएं
बिल्डिंग में दो बैरक हैं. एक बैरक मे पुलिस छत पर प्लास्टिक लगाकर रह रहे है तो वहीं दूसरी तरफ के बैरक में गिरते हुए प्लास्टर के बीच जवान किसी तरह बच-बचाकर अपना गुजारा कर रहे हैं. वह बेड बिछाकर किसी तरह रहने को विवश हैं. जवानों ने बताया कि जर्जर बिल्डिंग को लेकर बड़े पदाधिकारियों को सूचना दी गई है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ड्यूटी में जान का खतरा
ईटीवी भारत पर सभी जवानों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि वे किसी तरह से ड्यूटी निभा रहे हैं. कब क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. तकरीबन कई सालों से वे जर्जर बिल्डिंग में रह रहे हैं. कई बार प्लास्टर गिरने की वजह से जवान चोटिल भी हो चुके हैं. यहां रह रहे जवानों के बीच दहशत का आलम है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details