पटना:राजधानी में शुक्रवार देर रात से हुई लगातार बारिश से कंकड़बाग के कई इलाकों में हुए जलजमाव से हालात अब भी खराब बने हुए हैं. कंकड़बाग के मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट पानी लगा हुआ है. लेकिन इन हालातों में भी पुलिस ट्रैक्टर पर बैठकर गस्ती लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि जलजमाव इतना ज्यादा है कि 2 पहिया और 4 पाहिया वाहन भी डूब रहे हैं.
कंकड़बाग में जलजमाव के कारण ट्रैक्टर पर पुलिस कर रही है पेट्रोलिंग - patna rains
तीन दिनों से पटना के सबसे बड़े कॉलोनी का यही हाल है. इनके अलावा मलाही पकरी में 5 से 6 फीट पानी जमा है. पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम के पास भी 5 फीट से अधिक पानी है और इस कारण पुलिस को ट्रैक्टर पर गस्ती करना पड़ रहा है. वहीं पुलिस ट्रैक्टर से राहत कार्य में मदद भी कर रहे हैं.
जलजमाव के कारण ट्रैक्टर पर पुलिस ने लगाई गस्ती
पटना के कंकड़बाग इलाके में ट्रैक्टर पर घूम रहे पुलिसवाले लोगों के लिए भी आश्चर्य का विषय बने हुए हैं. ट्रैक्टर पर पुलिस वाले इसलिए घूम रहे हैं क्योंकि इलाके में जलजमाव इतना अधिक है कि पुलिस की छोटी गाड़ियां चल नहीं पा रही है. आमतौर पर पुलिस जिप्सी में ही गस्ती करती दिखाई देती है. लेकिन बदले हालात में पुलिस को ट्रैक्टर पर गस्ती करने को मजबूर कर दिया है.
हर इलाके में जमा है पानी
तीन दिनों से पटना के सबसे बड़े कॉलोनी का यही हाल है. इनके अलावा मलाही पकरी में 5 से 6 फीट पानी जमा है. पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम के पास भी 5 फीट से अधिक पानी है और इस कारण पुलिस को ट्रैक्टर पर गस्ती करना पड़ रहा है. वहीं पुलिस ट्रैक्टर से राहत कार्य में मदद भी कर रहे हैं.