पटना: राजधानी पटना की दानापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुलतानपुर मठपर मोहल्ले में मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी रौनी कुमार उर्फ गोलू के घर पर इतेश्तहार चिपकाया है. वहीं कांड के अनुसंधानकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश पर आरोपी रौनी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. पिछले दिनों रंगदारी को लेकर ईंट मालिक और बीजेपी नेता नरेन्द्र कुमार पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. जिसपर नरेन्द्र ने स्थानीय थाना में कांड संख्या 533/23 के तहत आरोपी रौनी कुमार को नामजद कर मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें-Ziaur Rehman Murder Case: मुख्य आरोपी के घर पर दरभंगा पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
फरार हुआ रौनी: बता दें कि जानलेवा हमला करने के मामले में सुलतानपुर मठपर निवासी लालेश्वर राय का पुत्र रौनी कुमार फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है. न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया है. यदि वो कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
पटना में बढ़े रंगदारी और लूट के मामले: राजधानी पटना के आसपास इलाको में इन दिनों रंगदारी, लूट और छिनतई की घटना में काफी इजाफा हुआ है. जहां दानापुर पुलिस ने कांड के अनुसंधानकर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश पर आरोपी रौनी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रंगदारी को लेकर ईंट मालिक और भाजपा नेता नरेन्द्र कुमार पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. इलाके में लगातार अपराधी बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
"न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश पर आरोपी रौनी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. पिछले दिनों रंगदारी को लेकर ईंट मालिक व भाजपा नेता नरेन्द्र कुमार पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. मामसे में रौनी फरार चल रहा है."-मुकेश कुमार, अनुसंधानकर्ता