बक्सरःपूरा देश पुलिस स्मृति दिवस 2023 मना रहा है. इसी कड़ी में बक्सर जिले में भी जिला पुलिस की ओर से इस समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उन सभी पुलिसकार्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए.
Police Remembrance Day: 'कठिन परिस्थिति में सीना ताने खड़ा रहते हैं पुलिसकर्मी'.. पुलिस स्मृति दिवस पर बोले एसपी
बक्सर में पुलिस स्मृति दिवस मनाई गई. इस दौरान वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया गया. एसपी ने पुलिस कर्मियों से वीर सपूतों से प्रेरणा लेने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 21, 2023, 8:47 PM IST
शहीद वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानितः इस कार्यक्रम में वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया गया. बक्सर एसपी ने उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का ये बलिदान हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा व दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा. पुलिसकर्मी अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर लोगों की हिफाजत करने के लिए सबसे अगली कतार में सीना तानकर खड़े रहते हैं.
"पुलिसकर्मियों के बलिदान से कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा व दायित्व बोध के साथ काम करने की प्रेरण मिलती है. पुलिसकर्मी अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी काम करने के लिए सीना ताने खड़े रहते हैं."-मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस?भारत में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. 1959 की उस दिन को याद किया जाता है, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया था, जिसमे 10 भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.