पटना:राजधानी पटना में ईद पर्व (Eid Festival in Patna) को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश के बाद ईद के पूर्व संध्या पर कई इलाकों में पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. इसी क्रम में पीरबहोर थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. पीरबहोर थाना प्रभारी सबीउल हक के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च के दौरान कई इलाकों का दौरा किया गया. खासतौर पर सब्जी बाग, लालबाग और खेतान मार्केट आदि भीड़भाड़ इलाकों में पुलिस की टीम पहुंची और इलाके का मुआयना किया.
यह भी पढ़ें:रोहतास में ईद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:ईद पर्व सौहार्दपूर्ण मने इसको लेकर पटना पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पीरबहोर थाना क्षेत्र के सभी संदिग्ध इलाकों के साथ-साथ सभी गली मोहल्लों में भी पुलिस घूम घूम कर फ्लैग मार्च करती नजर आई है. फ्लैग मार्च में पटना पुलिस की महिला और पुरुष बटालियन के साथ-साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल थे. पुलिस टीम ने सब्जीबाग, लालबाग, खेतान मार्केट, बारी पथ, भवर पोखर, अशोक राजपथ आदि इलाके में देर शाम तक फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है.