बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऑटो पर देना होगा मालिक और चालक का मोबाइल नंबर, पटना पुलिस का नया फरमान - पटना पुलिस का नया फरमान

Patna News: पटना में आपराध की घटनाओं को देखते हुए पुलिस नया फरमान लेकर आई है. इसके तहत ऑटो चालकों को उनके ऑटो के ऊपर मालिक का मोबाइल नंबर साथ ही खुद का भी मोबाइल नंबर और नाम लिखना होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 9:48 AM IST

पटना में ऑटो चालकों के द्वारा आपराधिक घटना पर लगाम

पटना:राजधानी पटना में अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया फरमान जारी किया है. आए दिन पटना जंक्शन पर लगभग ढाई से 3 लाख लोग पहुंचते हैं और लाखों यात्रियों का आवागमन होता है. उसी कड़ी में ऑटो चालकों के द्वारा काफी अपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया जाता है. वहीं ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों के बैग, मोबाइल को लेकर फरार हो जाने का मामला भी सामने आता है. जिसको देखते हुए पटना के कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा एक पहल की गई है जिसमें पटना जंक्शन से चलने वाले ऑटो चालकों के साथ ऑटो यूनियन के लोगो को कई निर्देश दिए गए हैं.

ऑटो पर होगा मालिक का नंबर: अब सभी ऑटो पर ऑटो मलिक ऑटो चालक एवं थाना का नाम लिखा होना चाहिए. जिससे कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. पटना के गांधी मैदान, कोतवाली, शास्त्री नगर के साथ विभिन्न थाना में आए दिन शिकायत आती है कि ऑटो चालकों के द्वारा ठगी की गई है. वहीं वो यात्रियों के सामान भी लेकर फरार हो जाते हैं जिसको देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा यह पहल की गई है.

ऑटो चालक संघ के साथ बैठक: बता दें की राजधानी पटना में आए दिन ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों को अपना शिकार बनाया जाता है और वो उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं. जिसको देखते हुए पटना के कोतवाली डीएसपी के द्वारा ऑटो चालक संघ के साथ एक बैठक की गई. जिसमें उन लोगों को निर्देश दिया गया कि सभी ऑटो चालक एवं ऑटो मालिकों को अपने-अपने ऑटो पर चालक का नाम मोबाइल नंबर एवं मलिक का नाम मोबाइल नंबर के साथ थाना का नाम लिखा होना अनिवार्य है.

पटना पुलिस ने लिया निर्णय: दूसरी ओर यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि जिस ऑटो पर बैठे हैं उस ऑटो का एक फोटो खींचकर वह अपने सगे संबंधी एवं थाना के नंबर पर सेंड कर दें. ताकि यात्रियों के साथ बढ़ते ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. जिसको देखते हुए बैठक की गई और कई निर्देश जारी किए गए हैं. कोतवाली लॉ एंड आर्डर पीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने साफ तौर से बताया है कि पटना जंक्शन पर यात्रियों के साथ बढ़ते अपराध को देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

"सभी ऑटो पर नाम नंबर के साथ थाना का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए साथ-साथ यात्रियों से भी अनुरोध की गई है कि ऑटो पर बैठने से पहले पूरी तरीके से सुनिश्चित कर लें. साथ ही ऑटो पर अंकित मोबाइल नंबर का फोटो खींचकर अपने सगे संबंधी को भेज दें. हो सके तो चालक का भी फोटो खींचकर वह अपने सगे संबंधी एवं थाना के मोबाइल नंबर पर भेज दें."-कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी

"यह पटना पुलिस की काफी अच्छी पहल है और मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है इस निर्णय का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. सभी ऑटो पर नाम मोबाइल नंबर अंकित किए जाएंगे."-पप्पू कुमार, अध्यक्ष ऑटो यूनियन

पढ़ें-पटना में अवैध गेसिंग अड्डे का भंडाफोड़, मुख्य संचालक समेत 11 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details