पटना:राजधानी पटना में अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया फरमान जारी किया है. आए दिन पटना जंक्शन पर लगभग ढाई से 3 लाख लोग पहुंचते हैं और लाखों यात्रियों का आवागमन होता है. उसी कड़ी में ऑटो चालकों के द्वारा काफी अपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया जाता है. वहीं ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों के बैग, मोबाइल को लेकर फरार हो जाने का मामला भी सामने आता है. जिसको देखते हुए पटना के कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा एक पहल की गई है जिसमें पटना जंक्शन से चलने वाले ऑटो चालकों के साथ ऑटो यूनियन के लोगो को कई निर्देश दिए गए हैं.
ऑटो पर होगा मालिक का नंबर: अब सभी ऑटो पर ऑटो मलिक ऑटो चालक एवं थाना का नाम लिखा होना चाहिए. जिससे कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. पटना के गांधी मैदान, कोतवाली, शास्त्री नगर के साथ विभिन्न थाना में आए दिन शिकायत आती है कि ऑटो चालकों के द्वारा ठगी की गई है. वहीं वो यात्रियों के सामान भी लेकर फरार हो जाते हैं जिसको देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा यह पहल की गई है.
ऑटो चालक संघ के साथ बैठक: बता दें की राजधानी पटना में आए दिन ऑटो चालकों के द्वारा यात्रियों को अपना शिकार बनाया जाता है और वो उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं. जिसको देखते हुए पटना के कोतवाली डीएसपी के द्वारा ऑटो चालक संघ के साथ एक बैठक की गई. जिसमें उन लोगों को निर्देश दिया गया कि सभी ऑटो चालक एवं ऑटो मालिकों को अपने-अपने ऑटो पर चालक का नाम मोबाइल नंबर एवं मलिक का नाम मोबाइल नंबर के साथ थाना का नाम लिखा होना अनिवार्य है.