पटना/रांची: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में हुए तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने अपना फैसला बदल दिया है. पुलिस ने अब धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने का फैसला लिया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि आरोप पत्र दाखिल करने के समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया था.
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कारण
एफएसल के रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मृतक की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया था. लेकिन इसमें इसका कारण स्पष्ट नहीं था. इसके बाद पुलिस ने एमजीएम के विशेषज्ञ चिकित्सकों के बोर्ड से मौत के स्पष्ट कारणों के जांच की मांग की. एमजीएम के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तबरेज अंसारी के मौत का कारण बुरी तरह से पिटाई होना बताया.
कई हड्डियां टूटी हुई पाई गई...
- एमजीएम के विशेषज्ञ डॉक्टरों के बोर्ड ने बताया कि तबरेज के शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई पाई गई थीं.
- मृतक के शरीर में कंपाउंड फैक्चर भी पाया गया है.
- पिटाई की वजह से तबरेज के हृदय के चैंबर में खून भर गया था इसके चलते उसकी मौत हो गई.
- साथ ही तबरेज अंसारी के वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है.
- रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.