पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने छपरा में हुए दारोगा की हत्या पर मौजूदा राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.
'पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को वर्तमान सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है. यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जहां पूर्व पुलिस अधिकारी ही अपराधी के खौफ में जी रहे हैं. वहां आम जनता के क्या हालात होंगे? उन्होंने कहा कि दारोगा की हत्या के बाद परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. इससे यह पता चलता है कि पुलिस के परिजनों को भी बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है.