पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक किया गया है. लॉक डाउन के दौरान सभी को घर में रहने की हिदायत दी गई है. इसके बाद भी कोई न कोई घर से बाहर निकल जा रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से ऐसे लोगों की पिटाई की जा रही है. ऐसा ही एक मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा पर ट्रैफिक पुलिस अजय कुमार ने गंभीर आरोप लगाया है.
पटना: जक्कनपुर थानेदार ने की ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई - लॉक डाउन
पीड़ित ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि मंगलवार की शाम वो अपनी मां के दवा के लिए देर शाम सिविल ड्रेस में ही बाहर निकले थे. तभी जक्कनपुर के संजय नगर इलाके में सड़क पर मौजूद थाना प्रभारी ने रोक लिया. इसके बाद बिना कारण पूछे ही उन पर लाठियां बरसा दी.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई
पीड़ित ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि मंगलवार की शाम वो अपनी मां के दवा के लिए देर शाम सिविल ड्रेस में ही बाहर निकले थे. तभी जक्कनपुर के संजय नगर इलाके में सड़क पर मौजूद थाना प्रभारी ने रोक लिया. इसके बाद घर से बाहर निकलने का कारण पूछे बिना ही उन पर लाठियां बरसा दी. पीड़ित ने कहा कि इस दौरान मौके पर मौजूद थानेदार और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अपना परिचय भी दिया. बावजूद उसके पुकिसकर्मियों ने बीच सड़क पर उनकी जमकर पिटाई कर दी.
ट्रैफिक एसपी से की शिकायत
पीड़ित अजय ने कहा कि हालात ये है कि आज एक पुलिस वाले को सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मी नहीं पहचान रहे हैं. साथ ही बिना कारण जाने पिटाई कर रहे हैं. बहरहाल पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश के कार्यालय में शिकायत की है.