बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मेंस एसोसिएशन की सक्रियता से गिरी परिवहन पदाधिकारी पर गाज, हुए निलंबित - police mens association president

नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय को सभी तथ्यों से अवगत कराया और परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के काले कारनामों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है.

पटना
नरेंद्र कुमार धीरज

By

Published : Dec 18, 2019, 5:15 PM IST

पटना: बक्सर जिला में बीएमपी 4 की महिला सिपाही ने परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद पर शोषण करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. इस पर बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया है. मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने डीजीपी से मिलकर अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने इस मामले को लेकर बताया कि 11 दिसंबर को उनके पास मामला आया कि बक्सर में परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, बीएमपी 4 की महिला सिपाही पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. वहीं, मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने का धमकी भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने उस महिला सिपाही को गलत प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित भी करवा दिया. साथ ही उसे मिलने वाले जीवन भत्ते को भी बंद करवा दिया. इस सब के बावजूद महिला सिपाही ने परिवहन अधिकारी से फोन पर किए गए बातचीत का ऑडियो क्लिप मेंस एसोसिएशन को दे दिया. इस पर मेंस एसोसिएशन ने संज्ञान लेते हुए उस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

नरेंद्र कुमार धीरज, अध्यक्ष, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन

सख्त कार्रवाई की मांग
नरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि उन्होंने पुलिस मुख्यालय को सभी तथ्यों से अवगत कराया और सत्येंद्र प्रसाद के काले कारनामों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब तक आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ कांड दर्ज नहीं होता और वो विभाग से बर्खास्त नहीं होते हैं, तब तक पुलिस मेंस एसोसिएशन चैन से नहीं बैठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details