पटनाःपुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर कराने के लिए अब पुलिसकर्मियों को साक्षात्कार देना होगा. पहले पुलिस अधिकारी बनने के लिए जिस तरह से पुलिसकर्मियों को साक्षात्कार देना होता है,ठीक उसी प्रकार पुलिस मुख्यालय में दक्षता के आधार पर पदस्थापना होगी. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. सोमवार को विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने पदस्थापना के लिए साक्षात्कार दिया.
अब साक्षात्कार के आधार पर मिलेगी PHQ में प्रतिनियुक्ति - पुलिस मुख्यालय में दक्षता के आधार पर पदस्थापना
पुलिस मुख्यालय की ओर से बनाई गई टीम की अनुशंसा के आधार पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. साक्षात्कार में पास करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय में होगी.
पुलिस अधिकारियों का साक्षात्कार
पदस्थापना के लिए बनाई गई कमेटी ने जिन लोगों का साक्षात्कार लिया है, उसमें से पुलिसकर्मियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इसमें जिन पुलिसकर्मियों का नाम होगा उन्हें पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर मिलेगा. विभिन्न जिले से सिपाही, दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया है.
पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर
पुलिस मुख्यालय की ओर से बनाई गई टीम की अनुशंसा के आधार पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. साक्षात्कार में पास करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय में होगी. जो पुलिसकर्मी इसमें पास नहीं होंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.