बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब साक्षात्कार के आधार पर मिलेगी PHQ में प्रतिनियुक्ति - पुलिस मुख्यालय में दक्षता के आधार पर पदस्थापना

पुलिस मुख्यालय की ओर से बनाई गई टीम की अनुशंसा के आधार पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. साक्षात्कार में पास करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय में होगी.

patna
patna

By

Published : Dec 28, 2020, 4:59 PM IST

पटनाःपुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर कराने के लिए अब पुलिसकर्मियों को साक्षात्कार देना होगा. पहले पुलिस अधिकारी बनने के लिए जिस तरह से पुलिसकर्मियों को साक्षात्कार देना होता है,ठीक उसी प्रकार पुलिस मुख्यालय में दक्षता के आधार पर पदस्थापना होगी. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. सोमवार को विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने पदस्थापना के लिए साक्षात्कार दिया.

पुलिस अधिकारियों का साक्षात्कार
पदस्थापना के लिए बनाई गई कमेटी ने जिन लोगों का साक्षात्कार लिया है, उसमें से पुलिसकर्मियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इसमें जिन पुलिसकर्मियों का नाम होगा उन्हें पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर मिलेगा. विभिन्न जिले से सिपाही, दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया है.

PHQ में प्रतिनियुक्त

पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर
पुलिस मुख्यालय की ओर से बनाई गई टीम की अनुशंसा के आधार पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. साक्षात्कार में पास करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस मुख्यालय में होगी. जो पुलिसकर्मी इसमें पास नहीं होंगे उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details