मसौढ़ी: मसौढ़ी पुलिस ने शराब माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Liquor smuggling in Masaurhi ) करते हुए हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट किया है. वहीं इस दौरान कई शराबियों के गिरफ्तार होने की भी जानकारी मिल रही है. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बाबजूद शराब की तस्करी और बिक्री रूक नहीं रही है. इसलिए इसे रोकने के लिए मसौढ़ी पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
ये भी पढ़े-'एक नंबर नाच.. दारू का पैसा सध गया', नशे में धुत दारोगा का VIDEO वायरल
पुलिस लगातार चला रही है छापेमारी अभियान:देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ मसौढ़ी पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. मसौढ़ी पुलिस लगातार शराब माफियाओ के खिलाफ छापेमारी के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ कर तस्करों और शराबियों को पकड़ रही है. मसौढ़ी पुलिस अब तक गुप्तचर, ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी कर रही थी. वहीं अब पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर रही है.