पटना:राजधानी के बीपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर सिविल इंजीनियरिंग का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई है. इस घटना में कई छात्र गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. साथ ही प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
आयोग के खिलाफ नारेबाजी
बता दें वर्ष 2018 में हुए सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों ने बीपीएससी के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने आयोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
क्या कहते हैं छात्र
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि तकरीबन दो साल गुजर जाने के बाद भी आयोग ने आजतक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है. जिसकी वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
कई छात्र घायल
बीपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को पहले समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी छात्र अपनी बात पर अड़े रहे. छात्रों के अड़ियल रवैया को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर जमकर लाठियां चटकाई. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.