पटना:जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को जाप समर्थकों ने राजभवन तक मार्च किया. जाप ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने जाप समर्थकों पर लाठियां भांजी. साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. दरअसल, प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र को पार करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए पुलिस ने उनपर बल का प्रयोग किया.
पुलिस ने जाप समर्थकों पर चलाई लाठियां बिहार में गिरती शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला. जिसे भट्टाचार्य रोड पर मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने रोकने का हर संभव प्रयास किया. इस बीच समर्थकों की ओर से रोड़ेबाजी की गई. उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठियां चटकाई.
मौके पर मौजदू रहे ईटीवी भारत संवाददाता वाटर कैनेन से उग्र हो गए प्रदर्शनकारी
जाप समर्थक प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के कई बार समझाने के बावजूद भी वे नहीं रूके. तब पुलिस ने उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिससे वह उग्र हो गए और पत्थराबाजी करने लगे. इस दौरान भट्टाचार्य रोड पर अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जाप समर्थकों पर लाठियां भांजी. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए.
पुलिस और जाप समर्थकों में झड़प यह भी पढ़ें:पप्पू यादव के नेतृत्व में JAP का राजभवन मार्च, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार का घेराव
समझाने के बावजूद शांत नहीं हुए लोग- डीएसपी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकारी आदेश के तहत उनपर लाठियां चलाई गई. वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. सरकार जन आवाज को दबाना चाहती है. वहीं, डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा कि काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शकारियों की ओर से रोड़ेबाजी नहीं रूकी तब पुलिस को मजबूरन लाठियां चटकानी पड़ी. प्रदर्शनकारी जबरन प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे.