पटना: जनवेदना मार्च के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने हड़ताली मोड़ के पास लाठीचार्ज कर दिया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम से पटना के सात शहीद स्मारक पार्क स्थल तक पद यात्रा कर रहे थे.
पटना: जनवेदना मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल
कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और संविधान पर खतरे के मुद्दे को लेकर हम पद यात्रा कर रहे हैं. लोकतंत्र में सरकार की नीतियों का विरोध करने का हमें पूरा हक है.
मार्च का नहीं था परमिशन- पुलिस
वहीं, सदर एसडीएम अनुपमा सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया है. उन्हें मार्च निकालने का परमिशन नहीं था. वो लोग प्रदर्शन करते-करते यहां तक आ गए. ये इलाका संवेदनशील है. यहां प्रवेश की अनुमति नहीं है. उन्हें आगे जाने से रोका जा रहा था. वो नहीं माने तो पुलिस को वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा.
लोकतंत्र में विरोध का हक- कांग्रेस
कांग्रेस को मार्च के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं मिला था. फिर भी ये पद यात्रा निकाली गई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता के मुद्दे और आवाज उठाने के लिए हम सड़कों पर हैं. लोकतंत्र में सरकार की नीतियों का विरोध करने का हमें पूरा हक है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और संविधान पर खतरे के मुद्दे को लेकर हम पद यात्रा कर रहे हैं. प्रदेश की जनता राज्य और केंद्र सरकार से परेशान हो चुकी है.