पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू किए जाने के खिलाफप्रदर्शन कर रहे बीपीएससी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Police lathi charge on BPSC candidates in patna) किया है. जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. दरअसल बीपीएससी की परीक्षा 1 दिन में ही आयोजित करने की मांग को लेकर आज हजारों छात्र गांधी मैदान से बीपीएससी ऑफिस तक पैदल मार्च कर रहे थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी क्रम में बिहार म्यूजियम क्रॉस करने के बाद पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करना चाहा. पुलिस ने दर्जनों छात्रों को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ेंःबीपीएससी में परसेंटाइल सिस्टम खत्म करने की मांग, सड़क पर उतरे छात्र
कई महिला अभ्यर्थी घायलःपुलिस की पिटाई में चोटिल हुई एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि वह सभी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और अपनी जायज मांगों को लेकर बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे. वहां एक भी महिला पुलिस नहीं थी और पुरुष पुलिस बल ने उन लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्राएं जख्मी हुई हैं. मीडिया से जब अभ्यर्थी बात कर रहे थे इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों पर लाठी बरसा दी.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर थे छात्रः पुलिस के लाठीचार्ज में जख्मी हुए राजीव रंजन ने बताया कि वह गया जिले से आए हुए हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे दाहिना कंधा फट गया है और खून बह रहा है. राजीव ने अपना शर्ट फाड़कर हाथ को बांधा था कि खून कम निकले. इस दौरान भी जब राजीव मीडिया से बात कर रहे थे पुलिस ने उन पर लाठी चला दी.
"हमलोगों से बिना कोई वार्ता किए बिना बातचीत के पुलिस ने हम लोगों पर लाठी चला दी है. लाठीचार्ज में दर्जनों छात्र जख्मी हुए हैं. कईयों को गंभीर चोटे आई हैं और दर्जन भर से अधिक छात्र हिरासत में लिए गए हैं. जब हमलोग बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे इसी दौरान हम पर लाठियां चलाईं गईं"- रोशन कुमार, छात्र
अभ्यर्थियों का हुजूम पहुंचा गांधी मैदानः इससे पहले पटना के मोसल्लहपुर हाट से हजारों की तादाद में अभ्यर्थी पैदल मार्च करते हुए गांधी मैदान पहुंचे थे. यहां विभिन्न क्षेत्रों से अभ्यर्थी आकर पहले से खड़े थे और फिर यहां से 10,000 से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने बीपीएससी ऑफिस का के लिए पैदल मार्च निकाला था. अभ्यर्थियों के इस मार्च के वजह से गांधी मैदान के आसपास के इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. इसी बीच विधी व्यवस्था को लेकर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया.
परसेंटाइल को सिस्टम पर आयोग क्लियर नहींः अपको बता दें कि बीपीएससी परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है. जो नियम बदले गए हैं वो छात्रों को मंजूर नहीं हैं और इसी को लेकर आज भी पटना में प्रदर्शन हो रहा था. छात्रों का कहना है कि वह सभी एक दिन ही परीक्षा देना चाहते हैं और दो दिन परीक्षा आयोजित कराना उन्हें मंजूर नहीं है. अभ्यर्थियों ने कहा कि परसेंटाइल सिस्टम को लेकर के भी आयोग क्लियर नहीं है और आयोग ने अब तक यह नहीं बताया है कि परसेंटाइल सिस्टम किस आधार पर तय किया जाएगा क्राइटेरिया क्या होगी. उन लोगों के मन में संदेह है कि कम नंबर लाने वाले सिलेक्शन हो जाएगा और अधिक नंबर वाले का नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-पिंटू यादव का राजदार राहुल सिंह गिरफ्तार, ठिकाने से मिले BPSC के प्रश्न पत्र