पटना: राजधानी के बेली रोड पर बिजली विभाग के कर्मचारी जमकर हंगामा कर रहे हैं. वहीं, हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया है. पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण यहां प्रदर्शन करना ठीक नहीं है.
पटना: प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बिजली विभाग के कर्मचारियों का साफ-साफ कहना है कि पूरे बिहार के घर-घर तक हम लोगों ने बिजली पहुंचाई है. उसके बाद सरकार बिजली विभाग पंजीकरण कर रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कर्मचारियों ने घंटों तक किया प्रदर्शन
वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार मांग कर रहे है कि अधिकारी आकर कहे कि बिजली विभाग को निजीकरण नहीं किया जाएगा. तभी जाकर हम लोग का प्रदर्शन खत्म होगा. बता दें कि कर्मचारियों ने घंटों तक बेली रोड को जामकर प्रदर्शन किया है. जिन्हें अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज कर के शांत करवाया है.
पूरे बिहार में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
पूरे बिहार के बिजली विभाग के कर्मचारियों का विरोध आज पटना के सड़क पर देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों का साफ-साफ कहना है कि पूरे बिहार के घर-घर तक हम लोगों ने बिजली पहुंचाई है. उसके बाद सरकार बिजली विभाग पंजीकरण कर रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.