पटना:राजधानी पटना के दानापुर में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग पर दानापुर पुलिस ने सख्त निर्देश जारी किया है. पुलिस ने रात 10 बजे के बाद नृत्य कार्यक्रम, लाउड स्पीकर बजाने पर रोक (Loud Speaker Ban in Danapur) लगा दिया है. इसके साथ ही हर्ष फायरिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई किये जाने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
इसके लिए पुलिस ने नगर के विभिन्न मैरिज हाल के मालिकों को निर्देश दिया और कहा कि रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजने पर उसे जब्त कर और नर्तकियों के नृत्य कार्यक्रम होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शादी समारोह के दौरान कोई भी शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरूद्ध भी कारवाई की जायेगी. वहीं, समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले पर कानूनी कारवाई होगी. समारोह के दौरान असामाजिक प्रवृति के लोगों पर पुलिस नजर रखेगी. इस आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.