पटना:बिहार में कोरोना महामारी को लेकर पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन काफी सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है. वहीं, लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से 27 मई तक कुल 2229 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, 2385 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.साथ ही 81363 वाहनों को जब्त किया गया है और 19,26,21,536 रुपये का फाइन काटा गया है. इन मामलों में बुधवार को सिर्फ पूरे बिहार में 12 FIR और 9 लोगों की लॉकडाउन उलंघन मामले में गिरफ्तारी हुई है.