पटनाःलॉक डाउन का पालन सबके लिए अनिवार्य है. महामारी की वजह से देशव्यापी लॉक डाउन 21 दिनों के लिए लगाया गया है. कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से हो. लेकिन जो लोग बेवजह सड़क पर नजर आ रहे हैं. उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.
लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही पुलिस
कंकड़बाग से गुजर रहे दो बाइक सवारों को बेवजह सड़क पर निकलना महंगा पड़ गया. कंकड़बाग थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती खुद जब सड़क पर लॉक डाउन के दौरान जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इन बाइक सवारों को रोका. जब ये सही जवाब नहीं दे पाए, तो पुलिस इन्हें साथ में बिठा कर ले गई. हालांकि इन्हें पुलिस थानेदार ने आश्वासन दिया कि अगर आप सही होंगे तो आपको छोड़ दिया जाएगा. लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई है. इससे यह समझना मुश्किल नहीं अगर आप भी बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं तो पुलिस की सख्ती और सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.