बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही पुलिस, बेवजह घूमना लोगों को पड़ रहा महंगा

मनोरंजन भारती ने कहा कि ज्यादातर लोग इस बात को समझ चुके हैं कि घर में रहना कितना जरूरी है. कुछ युवा वर्ग के लोग अति उत्साह में सड़क पर निकल रहे हैं. जिनके साथ हमें सख्ती करनी पड़ रही है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को सही तरीके से पालन करें और बेवजह सड़क पर ना निकले.

patna
patnapatna

By

Published : Apr 8, 2020, 1:15 PM IST

पटनाःलॉक डाउन का पालन सबके लिए अनिवार्य है. महामारी की वजह से देशव्यापी लॉक डाउन 21 दिनों के लिए लगाया गया है. कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से हो. लेकिन जो लोग बेवजह सड़क पर नजर आ रहे हैं. उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है.

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवा रही पुलिस
कंकड़बाग से गुजर रहे दो बाइक सवारों को बेवजह सड़क पर निकलना महंगा पड़ गया. कंकड़बाग थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती खुद जब सड़क पर लॉक डाउन के दौरान जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इन बाइक सवारों को रोका. जब ये सही जवाब नहीं दे पाए, तो पुलिस इन्हें साथ में बिठा कर ले गई. हालांकि इन्हें पुलिस थानेदार ने आश्वासन दिया कि अगर आप सही होंगे तो आपको छोड़ दिया जाएगा. लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई है. इससे यह समझना मुश्किल नहीं अगर आप भी बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं तो पुलिस की सख्ती और सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

देखें पूरी रिपोर्ट

बेवजह घूमने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
ईटीवी भारत से बातचीत में मनोरंजन भारती ने कहा कि ज्यादातर लोग इस बात को समझ चुके हैं कि घर में रहना कितना जरूरी है. कुछ युवा वर्ग के लोग अति उत्साह में सड़क पर निकल रहे हैं. जिनके साथ हमें सख्ती करनी पड़ रही है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को सही तरीके से पालन करें और बेवजह सड़क पर ना निकले.

सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन
आपको बता दें कि लॉक डाउन का आज 15 वां दिन है. सड़कों पर सिर्फ वहीं बाहर नजर आ रहे हैं, जिन्हें कोई जरूरी सामान लेना हो या दवा खरीदनी हो. इनके अलावा जो लोग भी सड़क पर निकल रहे हैं. उन्हें पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details