पटना:जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेश के बादशुक्रवार को पहले दिन पटना में कई दुकानें खुली, जहां बाजार में काफी रौनक दिखी. वहीं, शनिवार को पूरी तरह शांति रही. दूसरी तरफ राजधानी पटना के व्यस्तम बोरिंग रोड में ट्रैफिक पुलिस सड़क पर मुस्तैदी से वाहनों की चेकिंग में लगी है. बेवजह निकलने वाले फाइन भर रहे हैं.
पटना में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस, बेवजह निकलने वाले भर रहे फाइन - ट्रैफिक पुलिस
बोरिंग रोड इलाके में वर्मा सेंटर पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. वर्मा सेंटर के अलावा बाकरगंज और मौर्यलोक समेत कई मार्केट कॉम्पलेक्स को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भी खोलने पर पाबंदी है, क्योंकि वहां भीड़ ज्यादा होने की आशंका है.
शुक्रवार को मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप, सीमेंट, बालू, ऑटो पार्ट्स और टायर ट्यूब से लेकर पेंट्स तक की दुकानें खुली. शनिवार और रविवार के बाद अब दोबारा सोमवार को सभी दुकान खुलेंगे. वहीं लॉक डाउन के दौरान लोगों को बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है सिर्फ जरुरी काम के लिए ही बाहर निकल सकते हैं. गैर जरुरी काम से बाहर निकलने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस फाइन लगा रही है.
सड़क पर निकलने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि गैरजरुरी कार्यों से बाहर निकलने वाले और बगैर मास्क के सड़क पर दिखने वाले लोगों पर भी फाइन लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोग घरों में सुरक्षित रहें. सड़क पर निकलने से पहले यह तय कर लें कि किस काम से बाहर जा रहे हैं. वहीं, गाड़ी के सारे कागजात के साथ बाहर निकलें. बाइक पर हेलमेट लगाना और कार में सीट बेल्ट बांधना बेहद जरूरी है. बाइक पर दो और कार में 3 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं बैठ सकते हैं.