बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्रोन कैमरे से हो रही है लॉकडाउन की निगरानी, भीड़ लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

लॉक डाउन में पुलिस लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. लेकिन भारी संख्या में लोग सड़क पर निकल रहे हैं. इसको लेकर प्रशसान की ओर से अब लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Apr 10, 2020, 8:07 AM IST

पटना: लॉकडाउन को लेकर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है. प्रशसान की ओर से हर गली-मोहल्लों में नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस दौरान जिन जगहों पर जमावड़ा देखा जाएगा. या फिर बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

अनुमंडल प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोनाव वायरस के कारण लॉक डाउन के मद्देनजर पूरे बाढ़ में ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. बाढ़ में कई जगह ड्रोन उड़ते हुए नजर आए. उससे तस्वीर ली जा रही है. वहीं, बेवजह और असामाजिक तत्व जो सड़क पर घूम रहे हैं, उन को चिन्हित किया जा रहा है. चिन्हित कर उन्हें कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन कैमरा

SDM ने दी जानकारी
बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि बाढ़ में अब आधुनिक तरीके से लॉकडाउन पर नजर रखी जाएगी. ड्रोन कैमरे लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वैसे असामाजिक तत्व जो इधर-उधर बेवजह घूमते रहते हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बेगूसराय में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद बाढ़ अनुमंडल से सटे बेगूसराय, लखीसराय जिला के सीमावर्ती इलाकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details