पटना (बाढ़):जिले के हाथीदह पुलिस द्वारा बालू के अवैध कारोबार में काफी संख्या में धंधेबाज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान बाढ़ कोर्ट परिसर से कैदी फरार होने की सूचना पर पुलिस कई घंटे तक हलकान रही.
कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने की खबर से मचा हड़कंप, पुलिसकर्मी ने गिनने में कर दी थी गलती - पटना कैदी फरार
बाढ़ कोर्ट परिसर से कैदी फरार होने की सूचना पर पुलिस कई घंटों तक छानबीन की. वहीं, कुछ समय बाद मालूम हुआ कि कैदियों को गिनने में पुलिसकर्मियों से गलती हुई थी.
![कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने की खबर से मचा हड़कंप, पुलिसकर्मी ने गिनने में कर दी थी गलती Police investigates prisoner escape](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10157255-868-10157255-1610030886935.jpg)
Police investigates prisoner escape
बात दें कि बुधवार की शाम को गिनती में गड़बड़ी के कारण एक आरोपी को कम पाया गया. इस बीच एक कैदी के फरार होने की सूचना फैल गई. जिसके बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई.
बंदियों को गिनने में हुए थी गलती
वहीं, पुलिस ने कई घंटों तक छानबीन करने के कुछ समय बाद मालूम हुआ कि कैदियों को गिनने में पुलिसकर्मियों से गलती हुई थी. सभी गिरफ्तार कैदियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके पर छानबीन के दौरान एक संदिग्ध बाइक भी बरामद की थी.