पटना: प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का बिहार में जबरदस्त असर है. राजधानी पटना में सड़कें सुनसान हैं. गाड़ियां नहीं चल रही है, दुकानें बंद हैं और लोग घरों में ही सिमटे हुए हैं. लेकिन जो गाड़ियां चल रही हैं, उनके चालकों को पुलिसकर्मी समझा रहे हैं और बिना मतलब घूमने वालों के खिलाफ फाइन भी कर रहे हैं.
पटना में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर, बेवजह घूमने वालों को पुलिस कर रही अलर्ट
बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित एक मरीज की मौत के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा और ज्यादा अलर्ट हो गया है. जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर दिख रहे लोगों को जागरूक कर घर भेजा जा रहा है.
पटना पुलिस
पटना के डाकबंगला चौराहा पर गाड़ियों की आवाजाही न के बराबर है. इक्के दुक्के गाड़ी कभी-कभी गुजर भी रही है, तो ऐसे वाहन चालकों को भी पुलिस सतर्क कर रही है. बिना मतलब के घूमने वाले बाइक और स्कूटी सवारों पर पुलिस फाइन लगा रही है.
राजधानी पटना में अलर्ट
पटना एम्स में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद से पुलिस प्रशासन और सतर्क हो गया है. इसके चलते जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी की जा रही है. जो नहीं समझते हैं उन्हें हिदायत भी दी जा रही है.