बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशाखुरानी गिरोह सक्रिय, रेलवे पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने की दी नसीहत - निपटा जाएगा नशाखुरानी गिरोह से

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेल पुलिस लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है. छठ के दौरान बाहर रहने वाले लोग अपने घरों का रुख करते हैं. काफी दिनों बाद घर जाने के दौरान लोगों के पास पैसे और दूसरी कीमती चीजें होती हैं. जिसकी वजह से इन दिनों नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय है.

रेल पुलिस
रेल पुलिस

By

Published : Nov 17, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 8:42 PM IST

पटना: छठ के दौरान ट्रेन और बसों से सफर करनेवाले लोगों को ज्यादा चौकसी बरतने की सलाह रेल पुलिस की ओर से दी जा रही है. क्योंकि इन दिनों नशा खुरानी गिरोह यात्रियों को अपना शिकार बनाती है. इस गिरोह पर नकेल कसने और यात्रियों को सुरक्षित करने के लिए रेल पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में बढ़ जाती है यात्रियों की तादाद
पुलिस मुख्यालय के रेल एडीजी की माने तो छठ पर्व के दौरान भारी संख्या में लोग अपने घर वापस आते हैं. नशाखुरानी गैंग को यह पता होता है कि पर्व त्यौहार के दौरान आने वाले मजदूर और आम लोग पैसे लेकर घर आते हैं जिस वजह से उन्हें ट्रेन में ही नशा खिलाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. नशाखुरानी के शिकार यात्रियों को ट्रेन से उतारकर रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल या लोकल थाने के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश भी दिया गया है.

सावधानी बरतने की रेल पुलिस कर रही अपील

रेल पुलिस सतर्क
नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसने के लिए रेल पुलिस सतर्क है. नशाखुरानी गिरोह पर लगाम कसने के लिए एक पदाधिकारी और पांच सिपाहियों की दो टीमों को मुगलसराय जंक्शन पर भेज दिया गया है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान भी रेलवे की तरफ से चलाया जा रहा है. छठ पर्व को लेकर रेल पुलिस को अलर्ट किया गया है. लगातार ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पटना जंक्शन आने वाली अलग-अलग ट्रेनों में चेकिंग के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. यह सभी टीमें एसी स्लीपर और जनरल कोच में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. पटना जंक्शन पर कुल 14 पॉइंट बनाए गए हैं.

Last Updated : Nov 17, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details