बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय का आदेश, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई - Patna Police

एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसपी से मुखातिब हुए. अब तक के लॉकडाउन की स्थिति और इस दरम्यान किए गए कामों का रिव्यू किया.

police HQ did video confrancing to assess lockdown situation
patna

By

Published : Apr 8, 2020, 6:48 PM IST

पटना: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और बीएमपी कमांडेंट के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग में पुलिस अफसरों और जवानों को ड्यूटी के दौरान कोरोना से सवाधानी बरतने को कहा गया है. मास्क, ग्लव्स और बचाव के सारे सामान उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये हैं.

ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कैसे सावधानी बरतकर ड्यूटी करनी है, इसके लिए भी उन्हें ट्रेनिंग देने को कहा गया है. जिलों के पुलिस हॉस्पिटल्स में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इस बात की भी जानकारी इस मीटिंग के दौरान दी गई.

पुलिस मुख्यालय में बैठक

कई जगहों से मिल रही थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कई मामलों के सामने आने के बाद पटना समेत सभी जिलों की पुलिस को हेडक्वार्टर की तरफ से लॉकडाउन को और भी सख्त तरीके से लागू कराने का आदेश दे दिया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पुलिसकर्मियों के लिये मुहैया कराये गए जरूरी उपकरण
वहीं, पुलिस मुख्यालय ने इस महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जिलों में 3 लाख 3 हजार 998 हैंड ग्लव्स, 67 हजार 712 मास्क्स और 1523 लीटर हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराया है. दरअसल, बुधवार को एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसपी से मुखातिब हुए. अब तक के लॉकडाउन की स्थिति और इस दरम्यान किए गए कामों का रिव्यू किया. ऐसी स्थिति में जिलों की पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही एडीजी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अफसर और जवानों की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details