बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आईजी के आदेश के बाद वृद्धों की सहायता कर रही पटना पुलिस - पटना पुलिस बुजुर्गों की कर रही मदद

अब बुजुर्गों को सताने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. पटना आईजी के निर्देश के बाद पुलिस वृद्ध और बेसहारा बुजुर्गों की सहायता में जुट गयी है. पढ़िये पूरी खबर.

थाना में फरियाद सुनाती महिला
थाना में फरियाद सुनाती महिला

By

Published : Oct 19, 2021, 10:11 AM IST

पटना:अब लाचार और बेसहारा बुजुर्गों को सताने वाले संतानों को बक्शा नहीं जाएगा, क्योंकि पटना पुलिस (Patna Police) अब बुजुर्गों की समस्याओं को सुनेगी और उन्हें हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी. अगर किसी बुजुर्ग को परिवार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है तो बुजुर्ग उसकी शिकायत थाने में कर सकते हैं. ऐसा ही एक नजारा पटना के पत्रकार नगर थाना (Patkar Nagar Police Station) में देखने को मिला. जब अपने परिवार से प्रताड़ित एक बुजुर्ग महिला न्याय की फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंची.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने की इजाजत किसी को भी नहीं, पटना पुलिस रख रही नजर

पटना आईजी की ओर से पटना जिले के सभी थानेदारों को उनके इलाके में रहने वाले वृद्धजनों की सूची बनाने के आदेश काफी पहले जारी किए गये थे. दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद आईजी रेंज की ओर से दिये गये इस निर्देश का पटना के पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष मनोरंजन भारती पालन करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उनके इलाके की एक बुजुर्ग महिला पत्रकार नगर थाने पहुंची और उन्होंने अपने पति और बेटे द्वारा सताए जाने की बातें कही.

देखें वीडियो

महिला की फरियाद सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला के बेटे और पति को समझाने के लिए थाने में मौजूद महिला पुलिस की एक टीम को बुजुर्ग महिला के साथ उनके घर रवाना किया. जहां पुलिस की टीम ने बुजुर्ग महिला के घर पहुंचकर उनके बेटे और पति को समझाया. जिसके बाद उस बुजुर्ग महिला को घर में खाने और रहने की जगह मिली.

गौरतलब है कि आईजी रेंज संजय कुमार ने काफी पहले एक दिशा निर्देश जारी किया था. जिसमें उन्होंने पटना जिले के सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र के बुजुर्गों की सूची बनाकर उनकी समस्याओं को सर्वप्रथम रखते हुए जल्द से जल्द निपटाने का आदेश जारी किया था. इसी कड़ी में पटना के पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष ने सम्मान योग्य वृद्ध के नाम से एक डायरी बनाई है. जिसमें लाचार और बेसहारा परिजनों की सूची बनाकर उनके समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करते हैं.

इस संबंध में पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने कहा कि गश्ती के दौरान वह बेसहारा बुजुर्गों को चिन्हित कर उनके नाम और पते को अपने डायरी में लिख लेते हैं और थाना आने के बाद उन्हें फोन कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हैं. अगर उन बुजुर्गों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो उन्हें थाने बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है.

ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर ETV BHARAT से बोले SSP- कलश स्थापना से लेकर विसर्जन तक पुलिस की रहेगी पैनी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details