पटना: बिहार के कुछ थानों में थानेदार के रूप में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग करनी है. वहीं थानों में सब इंस्पेक्टर को प्रभार दिए जाने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, एसपी और रेल एसपी से रिपोर्ट तलब की है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है.
पटना: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP को लिखा पत्र, पुलिस निरीक्षकों की मांगी सूची
राजधानी में पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिले के एसपी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पुलिस अवर निरीक्षक के डाटा की मांग की है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेज दिया गया है.
पत्र जारी कर मांगी सूचना
पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर बिहार के सभी जिले के एसपी से सूचना मांगी है. पुलिस निरीक्षक के लिए चिन्हित स्थानों में पुलिस अपर निरीक्षक कोटि के पदाधिकारियों को थाना के प्रभार दिए जाने से संबंधित सूचना मांगी गई है. इस पत्र में अनक्वालिफाइड किए गए पुलिस निरीक्षकों की सूची मांगी गई है.
जल्द से जल्द डाटा उपलब्ध कराने की मांग
गृह विभाग ने पिछले साल 24 जून को पुलिस मैनुअल के अनुसार तीन ब्लैक मार्का की सजा दिए गए दारोगा और इंस्पेक्टरों को थाने की कमान देने से रोक दिया था. इसका अर्थ यह हुआ कि जिन्हें तीन मार्क था, उन्हें थानेदार की कुर्सी नहीं देनी थी. दरअसल गृह विभाग के विशेष शाखा के माध्यम से थाना अध्यक्ष के पद हेतु अनक्वालिफाइड पुलिस निरीक्षकों की सूची पुलिस मुख्यालय से मांगी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस शिक्षक रेल साहित्य को पत्र लिखा गया है कि जल्द से जल्द सभी पुलिस अधीक्षक ईमेल के माध्यम से अति शीघ्र पुलिस मुख्यालय को डाटा उपलब्ध कराया.