बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस मुख्यालय ने नवानगर के जमादार को किया बर्खास्त - बक्सर

बक्सर जिले के नवानगर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस मुख्यालय पटना उन्हें बर्खास्त कर दिया है. संतोष कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक संप्रदाय के खिलाफ दूसरे संप्रदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Apr 6, 2020, 10:01 PM IST

पटना:बक्सर जिले के नवानगर थाना में पदस्थापित जमादार संतोष कुमार ने अपने मोबाइल से एक फोटो और मैसेज पोस्ट किया. इससे लग रहा था कि वो किसी एक संप्रदाय के खिलाफ दूसरे संप्रदाय को भड़काने का संदेश दे रहे थे. इसी कारण से उनके खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने एक्शन लेते हुए सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया.

बता दें कि सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने 5 अप्रैल को साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में अपने मोबाइल नंबर से एक फोटो और मैसेज पोस्ट किया. जिस मैसेज और फोटों में साफ दिख रहा था कि पुलिस किसी धार्मिक स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि वो एक संप्रदाय के खिलाफ दूसरे संप्रदाय को भड़काने का संदेश दिया जा रहा है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया लेटर

पुलिस मुख्यालय ने की कार्रवाई

इसी कारण से पटना पुलिस मुख्यालय ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि उल्लेखनीय है कि वर्तमान वैश्विक महामारी करोना से पूरा देश प्रभावित है. इसके रोकथाम के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है. लॉक डाउन को सख्ती से अनुपालन करना पुलिस का अहम कर्तव्य बनता है. लेकिन बक्सर जिला अंतर्गत नावानगर थाने में स्थापित सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने 5 अप्रैल को साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में अपने मोबाइल नंबर से फोटो और मैसेज पोस्ट किया था. जो एक संप्रदाय के खिलाफ दूसरे संप्रदाय को भड़काने का संदेश था. इसी संबंध में थाना प्रभारी नवानगर की ओर से सत्यापन के बाद संतोष कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. साथ ही संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से 5 अप्रैल से सेवा से बर्खास्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details