पटना/जहानाबाद: मूर्ति विसर्जन के दौरान जहानाबाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इससे जिले में बुधवार रात से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर को सील कर दिया गया और मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गई है. वहीं, एसडीओ के आदेश पर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
जहानाबाद: मूर्ति विसर्जन के दौरान उपजे तनाव पर PHQ की पैनी नजर, इलाके में धारा 144 लागू - मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन
जहानाबाद जिले में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पूरे जिले को सील कर धारा 144 लागू कर दिया गया है.
भेजा गया अतिरिक्त पुलिस बल
झड़प के दौरान पुलिस के जवानों को भी मामूली चोट लगी है. पुलिस मुख्यालय ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए पटना से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है. वहीं, इसको देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी, रैफ और एसटीएफ की टुकड़ी के साथ जहानाबाद पहुंचे.
बढ़ाई गई पुलिस की चौकसी
बता दें कि जहानाबाद में अब हालात नियंत्रण में है. पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है. लगातार पुलिस मुख्यालय से सारे गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी पल-पल की जानकारी जहानाबाद के पुलिस अधिकारी से ले रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है.