पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के साथ-साथ इसके पूरे नेटवर्क और डिलीवरी सिस्टम को अस्थाई रूप से ध्वस्त करने पर योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए मुख्यालय (Headquarters Made List Of Liquor Smugglers) ने एक सूची तैयार की है.
यह भी पढ़ें- ये क्या कह गए CM नीतीश, '..शराब का पता चलने पर महिलाओं के कमरे में भी घुसेगी मर्दाना पुलिस'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने जिलावार शराब के कारोबारियों के अलावा सभी कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार ज्यादातर मामलों में पुलिस को मिल रही सूचना के मुताबिक कुख्यात अपराधी भी अब शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) में जुट गए हैं. जिन पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. कहीं ना कहीं इस बार शराब तस्करी नेटवर्क (Liquor Smuggling Network) को अस्थाई रूप से ध्वस्त करने पर फोकस पुलिस मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है. रात के समय स्लम बस्तियों के अलावे होटल, ढाबा पर सभी थानों द्वारा छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को मुख्य रूप से उन लोगों की लिस्ट तैयार (Action On Smugglers In Bihar ) करने का निर्देश दिया गया है, जो शराब के धंधे में पिछले कुछ समय से जुड़े हुए हैं, या उन पर 3 से अधिक मामले दर्ज हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार प्रत्येक जिले में लगभग डेढ़ सौ से 200 के आस पास ऐसे लोग हैं, जो शराब के व्यवसाय में संलिप्त हैं.