बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों में वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद राजधानी समेत हरेक जिले में वाहनों की ज्यादा गतिविधि देखने को मिल रही है. इसी कारण से पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिले के एसपी और एसएसपी से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग कर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Police headquarters ordered to speed up vehicle checking in Bihar
वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश

By

Published : Jun 3, 2020, 5:01 PM IST

पटना:पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद राजधानी की सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी देखने को मिल रहा है. सभी गाड़ियों को बारी-बारी से चेक किया जा रहा है. वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों में वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिया है.

बता दें कि पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग कर राज्य के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी किया है कि अनलॉक वन में वाहनों की ज्यादा गतिविधि पटना समेत बिहार में देखने को मिल रही है. इसीलिए इन वाहनों की चेकिंग किया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए.

वाहन चेकिंग में तेजी लाने के निर्देश

मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई के निर्देश
इसके अलावे एडीजी मुख्यालय ने निर्देश दिया कि हर जिले के थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए. वहीं, चेकिंग के दौरान सीट बेल्ट, हैलमेट, ट्रिपल लोडिंग और वाहनों के पेपर के साथ-साथ मास्क की भी चेकिंग की जाए. अगर किसी गाड़ी के ड्राइव के पास इन सब चिजों की कमी पाई जाती है तो उसपर कार्रवाई करें.

पुलिस मुख्यालय, पटना

लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
बताया जा रहा है कि बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसी कारण से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने और कम संख्या में घरों से निकलने के लिए इस तरह से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते 24 मार्च से अब तक के कुल 86113 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, अब तक 20 करोड़ से ज्यादा का फाइन भी काटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details