बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय का आदेश: डाक के बदले ईमेल और फैक्स से भेजें रिपोर्ट - पटना की खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी पुलिस जिलों और इकाइयों को अपनी रिपोर्ट को डाक के बदले ईमेल और फैक्स के माध्यम से भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना टीका लगवाने को भी कहा गया है.

पटना
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Apr 30, 2021, 2:10 PM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने पुलिस जिलों से आने वाले डाक पर रोक लगा दी है. सभी पुलिस जिलों और इकाइयों को कहा गया है कि वह अपने रिपोर्ट डाक के बदले ईमेल और फैक्स के माध्यम से मुख्यालय को भेजें. बहुत आवश्यक होने पर ही डाक लेकर आने वाले कर्मी को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :पुलिस मुख्यालय का निर्देश: शादी-विवाह, श्राद्ध-कर्म और सामाजिक कार्यक्रम के पहले थाने को देनी होगी सूचना

सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए निर्देश
सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय के कई विभागों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. ऐसे में कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसके बाद पुलिस मुख्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में बाहरी व्यक्ति या आगंतुकों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी क्रम में प्रतिदिन जिलों और इकाई से डाक लेकर आने वाले पुलिसकर्मियों से कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए डाक पर पाबंदी लगाकर ईमेल या फैक्स के माध्यम से डाक भेजने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना टीका लगवाने के भी निर्देश
कल भी राजधानी पटना के 6 थानेदार सहित कुल 76 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना लगातार पुलिसकर्मियों की भी मौत हो रही है ऐसे में पुलिस कर्मियों को सचेत रहने का और कोरोना का टीका लेने के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details