बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय की ओर से नए साल के अवसर पर पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश - नए साल पर पुलिस मुख्यालय का आदेश

साल 2020 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन का चौकस है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के डीएम और एसपी को निर्देश जारी किया है. वहीं, जिलों के पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

Police headquarters ordered police to be alert on new year
Police headquarters

By

Published : Dec 30, 2020, 4:49 PM IST

पटना:बिहार मेंनए साल के अवसर पर रंग में भंग ना पड़े इसके लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी के साथ थानेदारों को निर्देश जारी किया है. वहीं, राजधानी पटना, राजगीर और भागलपुर सहित अन्य जिलों के पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्णय पुलिस मुख्यालय की ओर से लिया गया है.

पुलिस मुख्यालय ने नए साल के अवसर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए राजधानी पटना सहित बिहार को सभी बड़े शहरों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नए साल के अवसर पर पुलिस के जवानों को भारी संख्या में सादी वर्दी में भी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है.

सघन वाहन जांच अभियान जारी रखने के निर्देश

"सभी जिले के एसपी और थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान और गश्ती जारी रखें. पटना जिले में कुल 80 मजिस्ट्रेट और 500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही साथ हर जिले के डीएम को भी निर्देश दिया गया है कि वो अपने स्तर से पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती कर सकते हैं. 31 दिसंबर की रात से ही नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाती है. इसलिए पुलिस कर्मियों को काफी सजग रहने की जरूरत है."-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

पेश है रिपोर्ट

गाइडलाइंस का पालन करवाना चुनौती
नए साल के अवसर पर कोरोना महामारी के संक्रमण के मद्देनजर गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करवाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती होगी. इसी वजह से पुलिस प्रशासन की नजर उत्पाद मचाने वाले बाइकर्स गैंग, होटल, क्लब, पार्क और मंदिर सहित भीड़ जमा होने वाले स्थलों पर रहेगी. इन सब जगहों पर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की जाएगी. वहीं, गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details