पटना:पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है. आज से पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया है. 24 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters ) ने कमर कस ली है. पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से बनाए गए नोडल पदाधिकारी और एडीजी स्पेशल ब्रांच जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों को जनता की आई याद, यहां के ग्रामीणों ने कहा- सिखाएंगे सबक
पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. हर थाना क्षेत्र के आपराधिक तत्वों के लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है जो पंचायत चुनाव में शांति भंग कर सकते हैं. इसके अलावे सीमावर्ती जिलों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखा जा रहा है. साथ ही जेल में बंद ऐसे कैदी जो चुनाव के दौरान बाधा पहुंचा सकते हैं उन पर खास नजर रखने का निर्देश दिया गया है और जेल से ऐसे कैदी ना छूटे इसके लिए उन पर सीसीए लगाने का निर्देश दिया गया है. पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से बिहार पुलिस के साथ-साथ बिहार सशस्त्र पुलिस बल के कंधे पर होगी.- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजे स्पेशल ब्रांच व पंचायत चुनाव नोडल पदाधिकारी
पंचायत चुनाव के दौरान आम जनता भयमुक्त होकर अपने मतों का प्रयोग कर सके इसको लेकर कुर्की जब्ती जैसी कार्रवाई भी जल्द से जल्द पूरी की जा रही है. इसके अलावा अपराधियों के गिरफ्तारी, हथियार सत्यापन करवाने का निर्देश जारी किया गया है. बिहार से सटे राज्य के साथ-साथ नेपाल के बॉर्डर इलाकों में विशेष अभियान चलाया जाएगा.