पटना:बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर पटना पुलिस मुख्यालय सजग हो गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को थानों में दर्ज संगीन अपराध की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. इसके साथ संगीन मामलों जैसे हत्या, लूट और अपहरण में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
"हत्या सबसे संगीन अपराध है. हत्या के मामले में जितने भी फरार अभियुक्त हैं , उनकी गिरफ्तारी के लिए आदेश निर्गत किया गया है. इसकी मॉनिटरिंग रेगुरली की जा रही है. इसका काफी साकारात्मक असर आया है. बहुत सारे अपराधी गिरफ्तार भी हुए और कईयों ने आत्मसमर्ण भी कर दिया है."- अमित कुमार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर
कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली
हालांकि राज्य में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसमें पुलिस के हाथ खाली है. इन मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, पुलिस अपराध या हत्या के कारणों का पता भी नहीं लगा पाई है. इसी तरह से पटना में इंडिगो के स्टेशन मास्टर रूपेश हत्याकांड मामले में 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इस मसले पर पुलिस मुख्यालय भी कुछ बोलने से बचती नजर आ रही है.