पटना:पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को नक्सली हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि बौखलाहट में नक्सली हमला कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले बिहार-झारखंड बॉर्डर से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. लिहाजा पुलिस मुख्यालय को आशंका है कि नक्सलियों की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
बिहार में नक्सली हमले की आशंका, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को किया अलर्ट
बिहार पुलिख मुख्यालय ने सभी जिलों के अधिकारियों को अलर्ट किया है. मुख्यालय का कहना है कि बौखलाहट में नक्सली हमला करने के फिराक में हैं.
लगातार हो रही नक्सलियों की गिरफ्तारी
दरअसल बिहार के अलग-अलग जिलों में हाल के दिनों में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. 10 जुलाई और 2 सितंबर को हुए नक्सली मुठभेड़ में फरार नक्सली को शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, 5 सितंबर को हार्डकोर नक्सली पुनीत मंडल और हथियार की आपूर्ति करने वाले पूर्व नक्सली डब्ल्यू चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था. एसटीएफ की विशेष टीम की ओर से लखीसराय जिले के सिमरातरी से कुख्यात नक्सली कार्ड रामअवतार कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. जबकि 19 दिसंबर को राजधानी के थाने इलाके में नक्सली लिंक होने के संदेह पर अपराधियों को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक बार फिर से 2 दिन पहले बिहार-झारखंड बॉर्डर पर नक्सली को गिरफ्तार किया गया.
बड़ी घटना होने की आशंका
चुनाव के दौरान भी पुलिस बल और बाहर से आए अर्धसैनिक बल ने कई नक्सलियों की ओर से किए गए मंसूबों पर पानी फेर दिया था. चुनाव के दौरान भी बिहार के सभी जिलों में नक्सलियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया था. बिहार में इन दिनों लगातार नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की ओर से विशेष अभियान के तहत नक्सलियों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों की ओर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.