बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को अपने मोहल्ले के संक्रमितों की देनी होगी जानकारी- पुलिस मुख्यालय - Police headquarters issued guidelines

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस कर्मी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने सरदार पटेल भवन में काम करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है. जिसमें पुलिस कर्मियों को अपने मोहल्ले के कोरोना संक्रमितों की जानकारी पुलिस मुख्यालय में देनी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Police Headquarters
Police Headquarters

By

Published : Apr 23, 2021, 12:06 PM IST

पटना:घातक महामारी कोरोना-19 का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय, आर्थिक अपराध इकाई सहित कई थानों और सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने सरदार पटेल भवन में काम करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है.

यह भी पढ़ें -NMCH में कोविड मरीज की मौत से भड़के परिजन, जमकर काटा बवाल, सुरक्षा की मांग पर अड़े डॉक्टर

पुलिस मुख्यालय में काम करने वाले पुलिस कर्मी या अन्य कर्मी जिस मोहल्ले में रहते हैं, वहां अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय के कोरोना नोडल ऑफिसर को देने को कहा गया है.

पुलिसक र्मियों को दिया गया टास्क
पुलिस मुख्यालय ने कोरोना से बचाव को लेकर कई कदम उठाए हैं. थानों में तैनात पुलिस कर्मी, सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ-साथ जिला और इकाई को भी कोरोना से बचाव हेतु कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय का मकसद है कि पुलिस मुख्यालय में कोरोना संक्रमण का फैलाव को रोका जाये.

मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया निर्देश

यह भी पढ़ें -पुलिसवालों के लिए राहत की खबर, कोरोना के लक्षण होने पर अब ले सकेंगे छुट्टी

नई गाइडलाइन जारी
पुलिस मुख्यालय में हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और कर्मी कार्य करते हैं. उनमें से भी कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस मुख्यालय में सुचारू रूप से कार्य चलता रहे और कर्मचारी कोरोनासे बचे रहें, इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गाइडलाइन जारी किया है.

नोडल ऑफिसर की नियुक्ति
पुलिस मुख्यालय में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बचाव हेतु दिशा-निर्देश और सुझाव जारी किया है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय के सभी प्रभावों के लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है.

यह भी पढ़ें -पटना: पीपा पुल से गंगा में गिरी सवारी गाड़ी, 12 से ज्यादा लोग थे सवार

औचक निरीक्षण का निर्देश
यह जिम्मेदारी एसपी, एसएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को सौंपी गई है. साथ ही साथ उन्हें यह भी जिमेदारी दी गई है कि औचक निरीक्षण कर कार्य सुनिश्चित करें कि जारी गाइडलाइंसका पालन पुलिसकर्मी कर रहे हैं या नहीं. अगर किसी पुलिस कर्मी में करोना का लक्षण पाया जाता है तो तुरंत डीजीपी कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी देंगे और कर्मचारी को आइसोलेट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details