पटना:प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां तैयारियों में जुटी नजर आ रही है. वहीं, पुलिस मुख्यालय भी मुस्तैद नजर आ रहा है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो इस वर्ष होने वाले बिहार आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने प्रारंभिक तैयारियां कर रखी हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने भी मुख्यालय स्तर पर चुनाव सेल का गठन कर लिया है. साथ ही बिहार के सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने कार्यालय में चुनाव सेल गठन करने का निर्देश भी जारी किया गया है. इसके अलावा चुनाव के आंकड़ों का संकलन और अपडेट करने का निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है.
निर्वाचन आयोग के संपर्क में है मुख्यालय
एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि हम लगातार मुख्य निर्वाचन आयोग के संपर्क में हैं. जैसे-जैसे निर्देश दिए जाते हैं वैसे हम कार्य भी कर रहे हैं. पहले के दिनों में भी देखा गया है कि चुनाव के दौरान एक्स्ट्रा फोर्स मंगवाई गई है. इस साल भी भारत निर्वाचन आयोग निर्णय लेगा कि बाहर से अतिरिक्त फोर्स की जरूरत पड़ेगी या नहीं. हमें निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना है.
कोरोना काल में चुनाव
बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में आगामी महीनों में चुनाव होने वाले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी इस बार बिहार लौटे हैं तो इस साल वोटिंग परसेंटेज भी पहले के मुकाबले ज्यादा होगा. ईवीएम वीवीपैट की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधे पर होती है. इसके लिए भी पुलिस मुख्यालय ने अपने स्तर से तैयारी कर रखी है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद उसकी सुरक्षा में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.