पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के कंधे पर लॉकडाउन का अनुपालन करवाने की ड्यूटी बढ़ गई है. पुलिस मुख्यालय को लगातार मिल रही शिकायत के मुताबिक रात के समय कुछ चौक-चौराहे को छोड़ कर पुलिस की ड्यूटी नदारद रहती है.
ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी, आईजी, डीआईजी को निर्देश दिया है कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में नाईट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जाए। इसके साथ साथ पुलिस बल की अगर कमी है तो दफ्तरों में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यकतानुसार तैनात किया जाए ताकि सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर ज्यादा ड्यूटी का भार ना पड़े.
ये भी पढ़ें-पटना: शादी के समय में बैंड बाजे वालों की बुकिंग हो रही कैंसिल, इनकम में भारी कमी
रात में भी पुलिस की तैनाती
दरअसल पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कई जिलों में दफ्तरों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी सड़कों पर तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़कों पर तैनात पुलिस को निर्देश दिया गया है कि बेवजह घूमने वाले वाहनों को जब्त करें.उन्हें फाइन किया जाए. हो सके तो उचित करवाई भी उनकी की जाए. जरूरत के हिसाब से जिला पुलिस के अलावा रिजर्व पुलिस की बटालियन की भी तैनाती की जा रही है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय ने इस महामारी के समय अपने पुलिस बल पर गर्व करते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा हेतु पुलिस के जावन 24 घंटे कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त, उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना
लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जिंतेंद्र कुमार के मुताबिक सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन को लागू करवाने में पुलिस की अहम भूमिका है. लॉकडाउन के में दी गई छूट के दौरान भीड़-भाड़ वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग भी सुनिश्चित करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि राजधानी पटना में जगह-जगह पर खुद पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटे हुए हैं.