पटना:बिहार में लगातार फैल रहे कोरोना के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी थाना और पुलिस लाइनों को निर्देश जारी किया है. अनावश्यक लोग थानों और पुलिस भवन में प्रवेश ना करें. साथ ही थानों में जो भी फरियादी आते हैं, उनके बैठने के लिए उचित अलग से व्यवस्था की जाए. सभी फरियादियों को सैनिटाइज करने के बाद ही उनकी फरियाद को सुना जाए. लेकिन पुलिस मुख्यालय की ओर से दिए गए निर्देशों का राजधानी पटना के कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए, तो सभी थाना इसका पालन नहीं कर रहे है.
कोरोना के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी थानों को निर्देश जारी - corona in bihar
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गांधी मैदान थाने में फरियादियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो कि डबल लेयर के शीशे से बना है. फरियादी अपनी बात उस हेल्प डेस्क की दूसरी ओर बैठकर थाना को बताते हैं.
गांधी मैदान थाने में बनाया गया हेल्प डेस्क
राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना और कोतवाली थाना को छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर थाने पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गांधी मैदान थाने में फरियादियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो कि डबल लेयर के शीशे से बना है. फरियादी फरियाद उस हेल्प डेस्क की दूसरी ओर बैठकर थाने को बताते हैं.
पुलिस मुख्यालय की ओर से की जा रही मॉनिटरिंग
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि थाना को निर्देश दिया गया है कि जो भी फरियादी आते हैं, सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य है. फरियादी को एक जगह पर बैठाया जाएगा. वही पर थाने के स्टाफ उनसे मिलेंगे. फरियादी पूरे थाने में नहीं घूमेंगे. यह निर्देश सभी थानों को दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देशों को राजधानी पटना के कुछ स्थानों पर पालन भी किया जा रहा है. वहीं, पुलिस मुख्यालय के तरफ से समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है.