बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 50 की मौत, पुलिस मुख्यालय ने कहा- चल रही जांच - बिहार पुलिस मुख्यालय

होली के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं के दौरान 12 बच्चे समेत 50 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन घटनाओं का सीधा संबंध होली से नहीं है. सभी घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

bihar police headquarters
बिहार पुलिस मुख्यालय

By

Published : Apr 1, 2021, 4:09 PM IST

पटना: होली के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं के दौरान 12 बच्चे समेत 50 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए. इन मामलों को बिहार पुलिस मुख्यालय ने अधिक गंभीरता से नहीं लिया है. पुलिसमुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा "इन घटनाओं का सीधा संबंध होली से नहीं है. सभी घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान कर संबंधित जिलों की पुलिस कार्रवाई करेगी."

यह भी पढ़ें-वैशाली: स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रुपये का थैला लूटकर फरार

होली के दौरान हुईं हिंसक घटनाएं
होली को लेकर जिस तरह से लगातार पुलिस मुख्यालय द्वारा जो दावे किए जा रहे थे वे इस बार खोखले साबित हुए. होली से पहले पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में होली के दौरान हिंसक घटनाएं हुईं. इससे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है.

देखें रिपोर्ट

होली के दौरान हुईं मुख्य घटनाएं

  • पटना के दानापुर के शाहपुर थाना के मठियापुर में रंग लगाने को लेकर दो बच्चों के बीच हुए विवाद में उनके परिजन शामिल हो गए और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष की तरफ से फायरिंग हुई. गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.
  • होली के दौरान अपराधी ने पटना के बेउर थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पप्पू कुमार के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक 2 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
  • होली के दौरान पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना के पहलवान घाट के पास अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पढ़ाई के साथ-साथ बालू-गिट्टी का व्यवसाय करता था. पिछले साल भी इसके भाई नागेंद्र पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. पुलिस को कुख्यात शंकर गिरोह पर शक है.
    घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
  • पटना के अशोक राजपथ स्थित शुभ राज होटल के स्टाफ ने दूसरे स्टाफ को चोरी करते देखा तो उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिस स्टाफ की मौत हुई वह पिछले 30 साल से इस होटल में काम कर रहा था. हत्या छेनी और हथौड़ी से मारकर की गई.
  • होलिका दहन के दिन धनरूआ थाना के चकजोहर गांव में तालाब में डुबोकर 25 साल के युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया. युवक चेन्नई के एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था.
  • पटना के बाढ़ थाना के हुसैनगंज गांव में बदमाशों ने नर्स के बेटे सूरज कुमार उर्फ प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • पटना के फतुआ थाना क्षेत्र के बलवा गांव में अपराधियों ने होली के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रमेश प्रसाद के बेटे 18 साल के गोलू कुमार के रूप में की गई.

पुलिस कर रही मामलों की जांच
"इन घटनाओं का सीधा संबंध होली से नहीं कहा जा सकता. अलग-अलग स्थानों पर घटनाएं हुईं हैं. इनमें से कुछ हादसे जैसी घटना थी. वहीं, कुछ घटनाओं की वजह आपसी विवाद हो सकती है. सभी मामलों में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय, बिहार

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details