बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PHQ ने पुलिसकर्मियों से की कोरोना टीका लेने की अपील, कहा- 'हमें आप सभी पर है गर्व' - Instructions given to Superintendents of Police

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सड़कों और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर बांटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 28, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 3:50 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों पुलिस वाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना काल में पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं, जिस पर आम जनता और पुलिस मुख्यालय भी गर्व कर रहा है.

ये भी पढ़ें-BJP MLA के बेटे की शादी में देर रात तक चला जश्न, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

पुलिस मुख्यालय की अपील
लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन भी पुलिस कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मियों को कोरोना होने की ज्यादा संभावना है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक 90% पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन ले लिया है.

जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

''अब तक ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना का टीका ले चुके हैं. बचे कुछ पुलिसकर्मियों से पुलिस मुख्यालय ने कोरोना टीका लेने के लिए उनसे अपील की है. पुलिस मुख्यालय ने उनसे अपील करते हुए कहा है कि वो अपनी समाज और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण जल्द से जल्द करा लें.''-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

बिहार के पुलिसकर्मियों पर गर्व

बिहार के पुलिसकर्मियों पर गर्व
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर कर्तव्य का निर्वहन किया था. इसी प्रकार चुनाव के समय में भी पुलिस कर्मियों ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में सफलता हासिल की थी. इस साल भी लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को फॉलो करवाने में जुटे हुए हैं. पुलिस मुख्यालय को बिहार के पुलिसकर्मियों पर गर्व है.

ये भी पढ़ें-अस्पताल खुद बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर? तस्वीरों में देखिए लापरवाही की इंतेहा

पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश
सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मी की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को सभी थानों में और सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए ग्लब्स, मास्क, सेनिटाइजर के साथ-साथ थानों, पुलिस कार्यालय और पुलिस बैरक में समय-समय पर सेनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं. पुलिसकर्मी सुरक्षित रहेंगे तो समाज सुरक्षित रहेगा.

पुलिसकर्मियों से वैक्सीन लेने की अपील

वैक्सीन से संक्रमण का खतरा कम
बिहार में करीब 90% पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. बिहार में अधिकारियों और जवानों को मिलाकर 86 हजार 959 संख्या है, जिसमें से ज्यादातर लोगों ने कोरोना वैक्सीन ले लिया है. बचे कुछ पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का निर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा दिया गया है. टीकाकरण का फायदा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है, टीका लगवाने वालों को कोरोना का संक्रमण का खतरा कम दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार में लॉकडाउन? आपदा प्रबंधन समूह का आज आएगा अहम फैसला, मुख्यमंत्री करेंगे बैठक

ये भी पढ़ें-चुनाव के समय बोले थे फ्री में देंगे टीका, अब सरकार से कह रहे मोदी- 'तय कीजिए कीमत, नहीं तो...'

ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

Last Updated : Apr 28, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details