पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम इंसान तो छोड़िए पुलिस वाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक सैकड़ों पुलिस वाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना काल में पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं, जिस पर आम जनता और पुलिस मुख्यालय भी गर्व कर रहा है.
ये भी पढ़ें-BJP MLA के बेटे की शादी में देर रात तक चला जश्न, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
पुलिस मुख्यालय की अपील
लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन भी पुलिस कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस कर्मियों को कोरोना होने की ज्यादा संभावना है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक 90% पुलिसकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन ले लिया है.
''अब तक ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना का टीका ले चुके हैं. बचे कुछ पुलिसकर्मियों से पुलिस मुख्यालय ने कोरोना टीका लेने के लिए उनसे अपील की है. पुलिस मुख्यालय ने उनसे अपील करते हुए कहा है कि वो अपनी समाज और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण जल्द से जल्द करा लें.''-जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
बिहार के पुलिसकर्मियों पर गर्व
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर कर्तव्य का निर्वहन किया था. इसी प्रकार चुनाव के समय में भी पुलिस कर्मियों ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में सफलता हासिल की थी. इस साल भी लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को फॉलो करवाने में जुटे हुए हैं. पुलिस मुख्यालय को बिहार के पुलिसकर्मियों पर गर्व है.