पटना:होली (Holi 2022 in bihar) और शब-ए-बारात (Shab-E-Barat in bihar) को देखते हुए पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters Alert regarding Shab-E-Barat) के द्वारा बिहार के सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar on Holi 2022 ) के मुताबिक राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिलों में पहले से तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 15 कंपनियों और 13000 लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की है.
पढ़ें- यहां राख से खेली जाती है होली.. इसी जगह पर भगवान नरसिंह ने अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का किया था वध
एक ही दिन होली और शब-ए-बारात:इसके अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति होली के मद्देनजर की गई है. पुलिस बलों को बिहार के संवेदनशील जिलों में प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या किसी भी समुदाय के बीच छोटी मोटी घटनाएं अगर होती भी है तो उससे निपटा जा सके. होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के द्वारा मॉनिटरिंग रूम भी बनाया गया है. जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम से सभी जिलों पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
पढ़ेंः होलिका दहन को लेकर DM ने जारी किया गाइडलाइन, दिए कई आवश्यक निर्देश
"होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर सभी लोगों से अपील है कि आपसी सौहार्द्रता में त्यौहार मनाएं. विधि व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. विशेष सशस्त्र पुलिस की 15 कंपनियों को लगाया गया है. 13000 लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है."-जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
अलर्ट पर सभी जिलों की पुलिस:इसके साथ-साथ पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिलों के डीएम और एसपी को सौंपी गई है. विधि व्यवस्था सुचारू रूप से रखने को लेकर राजधानी पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, थाना अध्यक्षों और जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. होली के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार सोशल मीडिया पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए साइबर सेनानी को सक्रिय एवं तत्पर रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.