पटनाःबक्सरके गंगा घाटों पर मिले शवों के बाद बिहार सरकारएक्शन में दिख रही थी. बिहार सरकार के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से भी एडीजी लॉ एंड आर्डर ने पटना, भागलपुर, बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, सहित गंगा तटीय जिलों के एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी किया था. लेकिन पटना के गंगा घाटों पर ही इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. पुलिस मुख्यालय ने सतत निगरानी रखने का आदेश दिया है, लेकिन राजधानी के दीघा घाट पर इसके लिए पुलिस बल की तैनाती अभी तक नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ेंःलवारिस शवों पर हरकत में आया बिहार पुलिस प्रशासन, नियमानुसार अंत्येष्टि को लेकर SSP और SP को लिखा पत्र
पटना के घाटों पर नहीं हो रहा हैं सरकारी निर्देशों का पालन
बता दें कि राज्य सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव की तरफ से सभी जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किया गया था कि शवों की नियमानुसार अंत्येष्टिसुनिश्चित की जाए. साथ ही साथ शवों की अंत्येष्टि वाले घाटों के साथ-साथ अन्य घाटों पर भी पुलिस बल या चौकीदार की नियुक्ति करने को कहा है ताकि कोई भी व्यक्ति गंगा में बिना अंत्येष्टि के शव को प्रवाहित ना कर सके.