बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय का निर्देश- कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मी डोनेट करें प्लाज्मा - bihar police will donate plasma

पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पुलिसकर्मियों से प्लाज्मा डोनेट करने को लेकर आदेश जारी किया है. इसको लेकर सभी जिले से कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की लिस्ट मांगी है.

patna
प्लाज्मा बैंक के लिए हर जिले से पुलिसकर्मियों की मांगी गई लिस्ट

By

Published : Jul 20, 2020, 5:04 PM IST

पटना:बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कई पुलिसकर्मी भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं. वहीं इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लिया है. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस प्लाज्मा बैंक तैयार करने का निर्णय लिया है. कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मियों के प्लाज्मा देने से नए संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होंगे.

प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
पुलिस मुख्यालय के एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पुलिसकर्मियों से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अपील के संबंध में पत्र जारी किया है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के आलोक में पुलिस मुख्यालय स्तर पर इससे निपटने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है. अन्य बातों के साथ-साथ यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि कोविड-19 में मरीजों का प्लाज्मा का इस्तेमाल कर दूसरे गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

डाटा उपलब्ध कराने का आदेश
एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने बताया कि ठीक हुए सभी पुलिस कर्मियों का प्रत्येक जिला से आंकड़ा मांगा गया है. राजेश त्रिपाठी पुलिस उप महानिरीक्षक मानवाधिकार बिहार पटना को 23 जुलाई तक आवश्यक डाटा उपलब्ध करवाने को कहा गया है. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आदेश भी जारी किया गया है.

पुलिसकर्मियों की मांगी गई सूची
पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि इस महामारी के समय में पुलिसकर्मियों के कंधे पर लॉकडाउन को पालन करवाने की जिम्मेदारी है. जिस वजह से ज्यादातर पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए ठीक हुए पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जाए.

ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका प्लाज्मा का उपयोग अन्य पुलिसकर्मी की जान बचाने के लिए किया जा सके. जिस वजह से प्रत्येक जिला इकाई में कोविड-19 से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की सूची मांगी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details