पटना:बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कई पुलिसकर्मी भी कोरोना के शिकार हो चुके हैं. वहीं इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लिया है. पुलिस मुख्यालय ने पुलिस प्लाज्मा बैंक तैयार करने का निर्णय लिया है. कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मियों के प्लाज्मा देने से नए संक्रमित पुलिसकर्मी ठीक होंगे.
प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
पुलिस मुख्यालय के एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार ने कोरोना संक्रमण से ठीक हुए पुलिसकर्मियों से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अपील के संबंध में पत्र जारी किया है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के आलोक में पुलिस मुख्यालय स्तर पर इससे निपटने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है. अन्य बातों के साथ-साथ यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि कोविड-19 में मरीजों का प्लाज्मा का इस्तेमाल कर दूसरे गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है.