बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ऑन इमरजेंसी ड्यूटी' पर हो रही शराब की तस्करी, स्कॉर्पियो से मिली 13 पेटी अंग्रेजी वाइन - 13 पेटी अंग्रेजी शराब

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 120 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. यह शराब एक स्कॉर्पियो में लदी थी.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : Sep 4, 2020, 9:07 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ पुलिस ने भारी मात्रा में स्कॉर्पियो से शराब की बरामदगी की है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 13 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में शराब का प्रयोग किया जाना है. इसको लेकर माफिया राजधानी में शराब की खेप लेकर पहुंच रहे हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हारून नगर से एक स्कॉर्पियो सहित 120 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया हैं. शराब और गाड़ी किसकी है इसका पता नहीं चल सका है. गाड़ी में 'ऑन इमरजेंसी ड्यूटी' लिखा हुआ है. पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक तक पहुंचने की तैयारी कर रही है. वहीं, किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

छापामारी अभियान
पुलिस शराबबंदी कानून को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. बावजूद इसके, शराब तस्कर प्रदेश में भारी मात्रा में शराब लेकर पहुंच रहे हैं. हर रोज कई जिलों से शराब की बरामदगी की जा रही है. बरामद स्कॉर्पियों में ऑन इमरजेंसी ड्यूटी लिखा हुआ है. इससे साफ है कि शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details