पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा की है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. लेकिन लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. कंकड़बाग में सब्जी, मछली और मांस की दुकानें खुली थी. सूचना के बाद पुलिस ने सभी दुकानों को बंद कराई.
राजधानी पटना के कंकड़बाग की सब्जी मंडी में लॉक डाउन के बाद बड़ी संख्या में दुकानें खुली नजर आई. सब्जी की दुकानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मछली और मांस की दुकानें भी खुली हुई थी. इसके अलावा कई अन्य दुकानें भी खुली हुई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दुकानें बंद करने की अपील करती नजर आई. अपील नहीं मानने के बाद कंकड़बाग पुलिस ने सड़क पर उतर कर सभी दुकानें बंद कराई.