बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को दबोचा है. पुलिस ने इस छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लग्जरी कार और दो बाइकों के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.

विदेशी शराब बरामद

By

Published : Aug 23, 2019, 10:58 AM IST

पटना:फुलवारीशरीफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को दबोचा है. पुलिस ने इस छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लग्जरी कारें और दो बाइकों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को अलर्ट किया
पटना एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर फुलवारीशरीफ के रास्ते राजधानी में घुस रहे है. एसएसपी ने सूचना पर तत्काल फुलवारीशरीफ थाना पुलिस को अलर्ट किया और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष रफिकुर्र रहमान ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला और फुलवारीशरीफ के बीएमपी 16 के पास घेराबंदी कर शराब तस्करों को धर दबोचा.

शराब तस्कर की कार

672 बोतल विदेशी बरामद
आरोपियों की कार से 672 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों कार रास्ता दिखा रहे दो बाइक सवारों को भी पकड़ा है. बाइक पर सवार दोनों लोग शराब तस्करों के साथी थे. वहीं, तस्करों के पास से कुछ नकदी और 5 मोबाइल फोन भी बरामद हुए है.

फुलवारीशरीफ थाना पुलिस

इनका क्या है कहना
फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी रफिकुर्र रहमान ने बताया कि इस छापेमारी में दो तस्कर भागने में सफल रहे,. जो इस धंधे के मुख्य सरगना बताए जा रहे है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनो तस्करों ने भागने वाले कि पहचान मौर्य बिहार निवासी गुड्डू सिंह के रूप में की है.

फुलवारीशरीफ थाना.

राजधानी में खपाने की तैयारी
थाना प्रभारी ने बताया कि गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि गिरफ्तार तीनो तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है. ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पुलिस पहुंच सके. सभी जब्त शराब हरियाणा मेड की बताई जा रही है. जिसे रात के अंधेरे में राजधानी में खपाने के लिए लाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details