बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अधेड़ की हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ लगा सुराग, जांच जारी - पुलिस को मिला सबूत

घर में चोरी के बाद भाग रहे चोर को पकड़ने के दौरान चोरों ने गांव के ही एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगा है.

अधेड़ की गोली मारकर हत्या
अधेड़ की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 18, 2021, 10:59 AM IST

पटना: नौबतपुर थानाक्षेत्र के अंजवा बथानी गांव में मंगलवार की देर रात चोरी के दौरान चोरों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगा है. उन्होंने ने कहा कि चोरी के दौरान हीअधेड़ की गोली मारकर हत्याकी गई थी. वहीं जांच के क्रम में पता चला है कि अधेड़ ने चोरों की पहचान कर ली थी. जिससे चोर बचने को लेकर अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें:मंत्री के बयान 'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना हुई चूक

2 लाख रुपये से अधिक की चोरी
गौरतलब हो कि मंगलवार की देर रात नौबतपुर थानाक्षेत्र के अंजवा बथानी गांव निवासी लाल बहादुर राय के घर में 6 की संख्या में आए चोरों ने तकरीबन 15 हजार नकद सहित दो लाख सम्पति की चोरी की थी. वहीं चोरी के दौरान कुछ चोर घर के बाहर थे, तो कुछ अंदर. इसी दौरान लाल बहादुर राय के चचेरे भाई विजय राय देर रात घर के बाहर शौच करने के लिए निकले. तभी कुछ लोगों को घर के बाहर खड़ा देख आवाज दी. जिसके बाद चोरों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया.

गोली मारकर चोर हुए थे फरार
जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो चोरों ने विजय राय को गोली मारकर फरार हो गए थे. वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद लोगों ने आनन-फानन में विजय राय को पटना पीएमसीएच ले गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठाया है कि रात में पुलिस गश्ती ठीक से न होने के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:पटनाः बकाया वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी

जांच में जुटी हुई है पुलिस
फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष सिन्हा ने 24 से 48 घंटे के अंदर उद्भेदन करने की बात कही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन पुलिस लगातार चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही अंजवा बथानी गांव और बाजारों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई है. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details